अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप 24-25 फरवरी को भारत दौरे पर आने वाले हैं। हालांकि इससे पहले अमेरिका ने सोमवार को भारत को उन विकासशील देशों की सूची से हटा दिया है, जिन्हें अमेरिकी की CVD से छूट हासिल है। यह छूट देने के लिए यह देखा जाता है कि ये देश अनुचित सब्सिडी एक्सपोर्ट के जरिए अमेरिकी इंडस्ट्री को नुकसान तो नहीं पहुंचा रहे हैं।
योगीराज : सुनशान रात को लड़की ने मांगी पुलिस से सुरक्षा तो पुलिसवालों ने सड़क पर ही लड़की का किया रेप
यूनाइटेड स्टेट्स ट्रेड रिप्रजेंटेटिव (USTR) ने भारत के अलावा ब्राजील, इंडोनेशिया, हॉन्गकॉन्ग, साउथ अफ्रीका और अर्जेंटीना को भी लिस्ट से बाहर किया है। इन सभी देशों को स्पेशल तरजीह दी जाती थी, जिसके चलते इन्हें CVD जांच से छूट हासिल थी।
BJP के पूर्व सांसद बोले , ‘2024 लोकसभा चुनाव से पहले फिर होगा पुलवामा जैसा हमला’
USTR ने कहा कि इन देशों को 1988 की स्थिति के आधार पर छूट दिया गया था, जो ‘अब मौजूद नहीं’ हैं। भारत को इस सूची से इस आधार पर बाहर किया गया कि वह जी-20 देशों में आता है और वर्ल्ड ट्रेड में उसका योगदान 0.5 पर्सेंट या उससे ज्यादा है।
Humour : रीना ठाकुर को पछाड BJP नेत्री पुनम गुप्ता का 5 मिनट का वीडियो वायरल?
अमेरिका ने पिछले साल जनवरी में भारत और चीन जैसे उभरती इकनॉमीज को दिए जाने वाले विशेष छूट और अधिकार वापस लेने का प्रस्ताव रखा था। ये देश ऑर्गनाइजेशन फॉर इकनॉमिक कोऑपरेशन एंड डिवेलपमेंट (OECD), G20 के सदस्य देश हैं, जो वर्ल्ड बैंक की ओर से ‘अधिक आय’ वाली श्रेणी में आते हैं और ग्लोबल देश में इनका हिस्सा 0.5 पर्सेंट से अधिक है।