प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अर्थव्यवस्था की कोई समझ नहीं है। यह किसी और ने नहीं, उनकी पार्टी के राज्यसभा सांसद सुब्रमणियन स्वामी ने कहा है। चेन्नई में न्यू इंडियन एक्सप्रेस की ओर से आयोजित कार्यक्रम ‘थिंकएजु कॉनक्लेव’ में उन्होंने नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, ‘नरेंद्र मोदी को अर्थव्यवस्था की कोई समझ नहीं है। इसलिए उन्हें मुझे वित्त मंत्री बना देना चाहिए।’
इसके साथ ही स्वामी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर भी चोट की। उन्होंने कहा, ‘उनके बारे में तो नहीं कहा जाए तो ही अच्छा है।’ उन्होंने सीतारमण पर तंज किया और इशारों इशारों में कहा कि सिर्फ़ जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में पढ़ने से ही अर्थव्यवस्था जैसे विषय की समझ नहीं आती है।
स्वामी ने आगे कहा इकोनॉमिक्स एक सूक्ष्म विषय है, जिसमें एक क्षेत्र का असर दूसरे कई क्षेत्रों पर पड़ता है। आपको यह समझना होता है। ऐसा नहीं है कि आप बस जेएनयू में पढ़ें, एक डिग्री ले लें और सबकुछ सीख जाएं।
बता दें कि निर्मला सीतारमण ने जेएनयू में अंतरराष्ट्रीय सम्बन्ध में एम. ए. किया है। बीजेपी सांसद ने अपनी पीठ खुद थपथपाई। उन्होंने कहा कि “मेरी समस्या यह है कि सिर्फ़ अर्थशास्त्री नहीं हूं, मैं एक राजनेता भी हूं। लोगों को डर है कि यदि मुझे वित्त मंत्रालय मिल गया और मैंने अच्छा काम कर दिखाया तो मैं कह सकता हूं, मैं वित्त मंत्री के रूप में काम कर थक चुका हूं, अब मुझे प्रधानमंत्री बनाओ और वह ऐसा नहीं चाहेंगे।
इस बीजेपी सांसद ने यह भी कहा कि अर्थव्यवस्था की हालत बहुत ही नाज़ुक है और इसे प्राथमिकता दी जानी चाहिए।