केंद्र सरकार द्वारा लिए गए CAA के फैसले का विरोश करीब एक महीने से लगातार देश के सभी हिस्सों में हो रहा है. हजारो केस मुकदमे हुए FIR भी हो रहा है गिरफ्तारी भी हो रही है. लेकिन मोदी सरकार इस फैसले को लेकर एक इंच भी पीछे हटने का नाम नहीं ले रहा है.
अब वही झारखंड के धनबाद में CAA के विरोध में जुलूस निकालने के खिलाफ 3000 लोगों पर दर्ज हुआ राजद्रोह का मुकदमा हेमंत सोरेन सरकार ने वापस ले लिया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.
हेमंत सोरेन ने अपने ट्वीट में लिखा, “कानून जनता को डराने एवं उनकी आवाज दबाने के लिए नहीं बल्कि आम जन-मानस में सुरक्षा का भाव उत्पन्न करने को होता है. मेरे नेतृत्व में चल रही सरकार में कानून जनता की आवाज को बुलंद करने का कार्य करेगा.
धनबाद में 3000 लोगों पर लगाए गए राजद्रोह की धारा को अविलंब निरस्त करने के साथ-साथ दोषी अधिकारी के खिलाफ समुचित करवाई की अनुशंसा कर दी गयी है. साथ ही मैं झारखंड के सभी भाइयों/बहनों से अपील करना चाहूंगा कि राज्य आपका है, यहां के कानून व्यस्था का सम्मान करना हमारा कर्तव्य है.”
आपको बता दे मंगलवार को धनबाद में हजारों लोगों ने CAA और NRC के खिलाफ विरोध में जुलूस निकाला था. पुलिस और प्रशासन के अनुसार इस जुलूस के लिए कोई अनुमति नहीं ली गई थी. वासेपुर से धनबाद शहर तक निकाले गए इस जुलूस के कारण कई घंटों तक पूरे इलाके में तनावपूर्ण माहौल बना रहा था.