एनआरसी के मुद्दे पर कांग्रेस के सीनियर नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने केंद्र सरकार पर करारा हमला किया है. दिग्विजय सिंह ने बुधवार को कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने माता-पिता का जन्म प्रमाणपत्र दिखा देते हैं, तो देशवासी सरकार को अपने सारे दस्तावेज मुहैया कराने को तैयार हैं.
पंजाब विधानसभा में नागरिकता कानून के खिलाफ प्रस्ताव हुआ पास
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मध्य प्रदेश के इंदौर में मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम तो कहते हैं कि मोदी अपने पिता और माता का जन्म प्रमाणपत्र हमें बता दें, तो हम सब कागज दे देंगे.
प्रधानमंत्री के नागरिकता पर उठे सवाल, RTI में पूछा- मोदी भारत के नागरिक हैं या नहीं?
जाकिर नाइक के मुद्दे पर भी केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा कि जाकिर नाइक ने वीडियो के जरिये बयान दिया है कि सितंबर 2019 में उनके पास मोदी और अमित शाह का एक दूत भेजा गया था, जिसने उनसे कहा था कि अगर वह जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाये जाने के भारत सरकार के कदम का समर्थन करते हैं, तो सरकार उनके खिलाफ दर्ज मामले वापस ले लेगी और वह भारत लौट सकते हैं
एयर इंडिया और BPCL के बाद BEML को बेचने की तैयारी में मोदी सरकार, जल्द होगी निलामी
दिग्विजय सिंह ने कहा कि जिस जाकिर नाइक को मोदी और शाह ने देशद्रोही करार दिया है, अगर वही शख्स इस तरह का बयान दे रहा है तो उन्हें इसका खंडन करना चाहिये. मेरा सवाल है कि प्रधानमंत्री और गृह मंत्री की तरफ से जाकिर नाइक के इस बयान का आज तक खंडन क्यों नहीं किया गया?
अर्थव्यव्स्था ठीक करना है तो नोटों से गाँधी की तस्वीर हटाकर लक्ष्मी का फोटो लगाना होगा