Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Linkedin
baba ramdev, azim prem ji

कोरोना वायरस के जंग में जहाँ एक तरफ लोगों ने जमकर दान किया. तो वही कुछ ऐसे भी नाम सामने आये हैं जिन्होंने दुनिया में सबसे अधिक पैसे दान करने वाले दस नाम सामने आया हैं. जिसमे भारत से सिर्फ एक नाम शामिल हुआ हैं. अजीम प्रेम जी का.

विप्रो के संस्थापक अजीम प्रेमजी ने भी कोरोना से लड़ाई में अहम भूमिका निभाई है। अजीम प्रेमजी ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में दिल खोलकर दान दिया जिसके कारण वो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं।

प्रेमजी दुनिया भर में सबसे ज्यादा दान दाने वाले लोगों में तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने इस महामारी से लड़ने के लिए करोड़ों का दान कर सुर्खियां पाईं। पहले नंबर पर ट्विटर के जैक डॉर्सी हैं जिन्होंने 7500 करोड़ रुपये दिया हैं और दूसरे नंबर पर माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स हैं। जिन्होंने 1912 करोड़ रुपये दिया। तीसरे नंबर पर भारत के अजीम प्रेमजी है।

इन तीन लोगो ने दुनिया में सबसे ज्यादा दान दिया है। फोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार वह मार्च से नजर बनाए हुए है कि किस अरबपति ने कोरोना के जंग में कितना दान दिया है।

अजीम प्रेमजी अभी तक 132 मिलियन डॉलर (लगभग एक हजार करोड़ रुपये) दाने दे चुके हैं। दुनियाभर के 2,095 अरबपतियों में से अधिकतर ने अभी दान नहीं दिया है।

वही अब सोशल मीडिया पर लोगों ने सवाल उठाना शुरू कर दिया हैं. फेसबुक यूजर लिख रहे हैं की खुद को स्वदेशी और राष्ट्रवादी बताने वाले बाबा रामदेव कितना दिया हैं

वैसे आपको बता दे बाबा रामदेव दावा करते हैं की अगर सरकार उन्हें अनुमति दे तो पुरे देश में सभी जरुरत का सामान उपलब्ध करवा सकते हैं. जबकि बाबा रामदेव ने इस कोरोना के जंग में मात्र 25 करोड़ दिया था