ट्रंप की यात्रा से पहले झुग्गी में रहने वाले 45 परिवारों को जगह खाली करने का नोटिस, मचा बवाल

0
248
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp
Linkedin
Telegram
LINE
Viber

Advertisement!-- Composite Start -->
Loading...

जब जब देश में चुनाव होता है तब देश की राजनितिक दल हिन्दू मुस्लिम जाती धर्म को लेकर चुनाव लड़ती है लेकिन कोई भी दल गरीवी खत्म करने की बात नहीं करता. स्कूल हॉस्पिटल बनाने की बात नहीं करता। जब कोई विदेशी मेहमान देश में आये तब यहाँ की सरकार ग्रीव को ही हटवा देते है

ऐसी ही हाला है उस गुजरात की जिसके नाम पर नरेंद्र मोदी देश में दो बार प्रधानमंत्री बने है. वही गुजरात मॉडल की जिसका ढिंढोरा खूब पीटा गया लोकसभा चुनाव में. लेकिन हकीकत अब जाकर खुली है क असली गुजरात मॉडल है क्या.

पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में 11 नौसैनिक गिरफ्तार, देश में मचा हड़कंप

दरअसल, गुजरात के अहमदाबाद नगर निगम ने नवनिर्मित मोटेरा स्टेडियम के पास झुग्गियों में रह रहे 45 परिवारों जगह खाली करने का नोटिस दिया है. क्योकि नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की 24 फरवरी को उधर से गुजरने वाले है.

झुग्गीवासियों ने जगह खाली कराने के इस समय को लेकर सवाल उठाए हैं. उनका कहना है कि पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की यात्रा के लिए हमसे जगह खाली करने को कहा गया है. यह कदम ऐसे समय उठाया गया है जब कुछ दिन पहले एएमसी ने उस रास्ते पर पड़ने वाली झुग्गियों को कथित रूप से ढ़कने के लिए एक दीवार खड़ी करनी शुरू की

देश में जश्न का माहौल, 22 मुस्लिम स्टूडेंट्स बने जज, जिनमे सात लड़कियां भी शामिल

बता दें कि ये झुग्गियां अहमदाबाद और गांधीनगर को जोड़ने वाली सड़क के साथ लगी हुई हैं और मोटेरा स्टेडियम से करीब डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर है. झुग्गीवासी शैलेष बिलवा ने कहा, “एएमसी के अधिकारी पिछले सात दिनों में कई बार यहां आ चुके हैं. हम खाली करने को तैयार हैं लेकिन हमें वैकल्पिक आवास की जरूरत है. हम यहां महिलाओं और बच्चों के साथ रहते हैं.

Loading...
Advertisement!-- Composite Start -->
Loading...