BJP यानी भारतीय जनता पार्टी वही भारतीय जनता पार्टी जिनके नेता जी खुद को संस्कार वाले होने का दावा करते है. खुद को देशभक्त कहते है आज वही बीजेपी के कई नेताओ के ऑडियो वायरल हुआ है.
BJP नेता श्रेष्ठा जोशी का रंगरलिया ऑडियो वायरल पार्टी ने पद से हटाया, आप भी सुनिए
मामला मध्य प्रदेश का है. भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश मंत्री श्रेष्ठा जोशी को भाजपा उज्जैन के मंडल उपाध्यक्ष लाखन सिंह चौहान को गंदी गंदी गालियां देने के मामले में पद से हटा दिया है। दोनों के बीच हुई बातचीत का एक ऑडियो वायरल हुआ था।
उज्जैन के मंडल उपाध्यक्ष लाखनसिंह चौहान ने गत दिनों फेसबुक पर पोस्ट डाली थी जिस पर श्रेष्ठा ने कमेंट किया था। बाद में लाखन ने श्रेष्ठा पर कमेंट किया था। इस बात को लेकर वे नाराज थीं और लाखन को फोन कर सोशल मीडिया पर ही माफी मांगने के लिए दबाव बना रही थीं।
लाखन द्वारा इससे इनकार करने पर तैश में आकर श्रेष्ठा ने फोन पर लाखन को अपशब्द कहे थे। बुधवार को दोनों नेताओं के बीच हुई बातचीत की चार ऑडियो क्लिपिंग सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी। इस मामले में कांग्रेस ने भाजपा को घेरना शुरू कर दिया था।
बंद कमरे में महिला के साथ नग्न अवस्था में दिखे BJP नेता गोपाल टंडेल,
श्रेष्ठा जोशी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के समय से संगठन में सक्रिय हैं और वे विभिन्न् पदों पर रह चुकी हैं। कई प्रदेश व केंद्र स्तर के नेताओं से वे जुड़ी हैं, लेकिन इस ऑडियोकांड के कारण अब उनका राजनीतिक नुकसान तय माना जा रहा है।
अब इस ऑडियो को सामने आने खुद श्रेष्ठा जोशी ने फेसबुक पर सफाई दी है. उन्होंने अपने पोस्ट में कहा है की, ” मैं आज बहुत दुखी हूं और आश्चर्यचकित भी हूं एक फर्जी ऑडियो जो चल रही है मेरे खिलाफ एक साजिश है मेरा परिवार और मैं स्तब्ध है !!
राष्ट्र के पुनर्निर्माण के लिए प्रतिबद्ध हूं और राष्ट्रवाद की विचारधारा के लिए सदैव एवं सतत कार्य करती रहूंगी,जीवन में कितनी भी विपरीत परिस्थितियों का सामना करना पड़े,चाहे कठिनाइयों के बीच काम करना पड़े मैं अपने संगठन,देश और देशवासियों के प्रति समर्पित भाव और सदैव कार्य करती रहूंगी !! “