राजनीती और हन्नी ट्रैप का सम्बन्ध बड़ा पुराना है. इसको लेकर कई बार मामला सामने आते रहते है. अभी हाल में ही मध्य प्रदेश के बहुचर्चित हनी ट्रैप मामले में पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ. जिसके बाद कई राजनेताओं के दिल की धड़कने बढ़ गई हैं.
भास्कर के सर्वे में 71 फीसदी लोगो ने कहा, मोदी सरकार के बजट को बताया ख़राब
इस हन्नी ट्रैप में दोनों पार्टी के नेताओ को शामिल होने की बात आ रही है. आपको बता दें लक्ष्मीकांत शर्मा का वीडियो मीडिया में आने के बाद अब कई सफेदपोशों की काली करतूत उजागर होने की चर्चा हो रही है. हनी ट्रैप में लक्ष्मीकांत शर्मा जैसे कितने राजनेता फंसे हैं और किन-किन की सीडी बनी है या फिर किसे डर लग रहा है.
अब BJP के इस महिला नेता का वीडियो हुआ Facebook पर वायरल,
यह सभी सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि हनीट्रैप की फाइल अभी पूरी तरह से ओपन भी नहीं हुई है और प्रदेश की राजनीति में भूचाल आ गया है. दरअसल, भोपाल की जिस आरोपी महिला से इंदौर पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जब्त की थी, उनकी अभी तक फॉरेंसिंक जांच रिपोर्ट भी नहीं आई है और इससे पहले ही राजनेताओं और अफसरों के अश्लील वीडियो और ऑडियो वायरल हो रहे हैं.
BJP नेता श्रेष्ठा जोशी का रंगरलिया ऑडियो वायरल पार्टी ने पद से हटाया, आप भी सुनिए