बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा कांग्रेस पर अपनी बेतुके बयान के लिए मशहूर हैं. पर अब उनकी यह हरकत उन पर भारी पड़ सकती है. क्योंकि कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने संबित पात्रा पर ट्विटर पर फर्जी वीडियो पोस्ट कर उन्हें बदनाम करने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराने की चेतावनी दी है.
कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने गुरुवार को लखनऊ में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने बुधवार को एक फर्जी वीडियो ट्वीट कर उनकी और उनकी पार्टी की छवि खराब करने की कोशिश की है. उन्होंने कहा कि संबित पात्रा ने जिस फर्जी वीडियो को शेयर किया है, वह दरअसल उनका है ही नहीं.
उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री ने मांग की कि संबित पात्रा उनसे, उनकी पार्टी और जनता से सार्वजनिक रूप से माफी मांगें. अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया जायेगा.
नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि वीडियो के बारे में जानकारी मिलने पर उन्होंने संबित पात्रा को एक ईमेल भेजकर माफी मांगने को कहा है, लेकिन उधर से कोई जवाब नहीं आने पर उन्होंने पुलिस महानिदेशक ओम प्रकाश सिंह, लखनऊ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी और हजरतगंज पुलिस की साइबर क्राइम सेल को शिकायत भेजकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है.
आपको बता दे अभी कुछ दिनों से देश में का को लेकर घमासान मचा हुआ है, जिसको लेकर हिन्दू और मुस्लिम समुदाय के लोग सड़को पर आंदोलन कर रहे है, लेकिन बीजेपी इस मुद्दे को धर्म और देश से जोड़कर लोगो पर दाल देती है. संबित पात्रा ने जो वीडियो ट्विटर पर पोस्ट की थी वह समजवादी नेता का वीडियो था उसमे भी वौइस् एडिटिंग किया हुआ था. उस वीडियो को देखे तो उसमे कहा जा रहा है की देश से पहले मेरा धर्म है.
इसी को लेकर संबित पत्र ने पोस्ट की थी और कांग्रेस पर तंजा किया था की कांग्रेस धर्म को पहले मानती है. लेकिन संबित पत्रा यह देखना भूल गए की वीडियो किसीका है, क्या में सही है भी या नहीं. आप भी इस वीडियो को देख सकते है