फेसबुक पर न्यूज़ शेयर करके प्रति महीना 8-10 हजार रूपए कमाना चाहते है तो इस लिंक को खोले और फॉर्म भरे
हवस जब लोगो में बढ़ जाये तब वह अपनी सारी मर्यादा भूल जाती है. ऐसा ही कुछ इस मामले में देखा गया है. कहने को लोग कहते है टीचर गुरु होता है. जो हमे जिंदगी जीने के लिए ज्ञान सिखाते है बताते है. टीचर का बड़ा सम्मान है आज भी इस समाज में. लेकिन अभी जो यह मामला सामने आया है इसको पढ़कर आप खुद सर्मिंदगी महसूस करेंगे लोग आज किस हद तक जा पहुंचे है.
बाथरूम कांड के बाद Facebook पर फिर छाई ‘रीना ठाकुर’ अब रिलिज हुआ नई विडियों
मामला तमिलनाडु का है. जहा के एक महिला प्रोफेसर निर्मला देवी पर आरोप है कि वह महिला छात्राओं को मदुरैई कामराज यूनिवर्सिटी के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए अच्छे नंबर और पैसों का लालच देती थी.
BJP नेता का नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला, बोले- उनको अर्थव्यवस्था की बिलकुल समझ नहीं
आपको बता दे प्राइवेट कॉलेज देवंगा आर्ट्स कॉलेज की प्रोफेसर देवी को पिछले साल 16 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया था. प्रोफेसर का छात्राओं के साथ बातचीत का एक ऑडियो वायरल होने के बाद कॉलेज और एक महिला फोरम की शिकायत पर उसके खिलाफ कार्रवाई हुई थी. ऑडियो क्लिप में प्रोफेसर कथित रूप से कुछ अधिकारियों के साथ छात्राओं को ‘एडस्ट’ करने की सलाह दे रही थीं.
महाराष्ट्र मे बीजेपी की एक और बड़ी हार, कांग्रेस, शिवसेना, NCP ने रचा इतिहास
गिरफ्तारी से पहले कॉलेज की अंदरूनी जांच के बाद प्रोफेसर को निलंबित कर दिया था. ऑडियो सामने आने के बाद विवाद बढ़ने पर मामले को राज्य की सीआईडी को सौंप दिया गया था. देवी से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने असिस्टेंट प्रोफेसर वी मुरुगन और रिसर्च छात्र करुप्पासामी को भी इस मामले में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था.