पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद भारतीय जनता पार्टी को एक और बड़ा झटका लगा है। भाजपा की महिला मोर्चा की अध्यक्ष डॉ. मंजू गुप्ता ने पार्टी पदाधिकारियों पर बड़े आरोप लगाते हुए इस्तीफा दिया है। कई वर्षों से संगठन जुड़ी मंजू गुप्ता ने पदाधिकारियों पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है। इस्तीफा देने के बाद मंजू गुप्ता ने सोशल मीडिया पर एक मैसेज भी वायरल किया है।
वायरल मैसेज में मंजू गुप्ता ने कहा कि BJP मेरे लिए मेरी माँ समान है, इसका हर सदस्य मेरा परिवार है और परिवार में स्वाभाविक रूप से विचार भिन्नता रहती है। यही तो सच्चे लोकतंत्र का मापदंड है। मेरे द्वारा दिया त्यागपत्र मेरे परिवार का विषय है व इसका समाधान भी परिवार के स्तर पर ही होगा।
मेरे लिए मेरी पार्टी का हर पदाधिकारी सामान्य रूप से सम्माननीय है तथा संगठन मंत्री मेरे बड़े भाई के रूप में श्रधेय हैं, जिनसे मुझे व्यक्तिगत रूप से कोई शिकायत नहीं है। मैं एक कार्यकर्ता के रूप में अपनी पार्टी के लिए सदैव जान तक न्योछावर करने के लिए तैयार हूं, लेकिन दुख का विषय है कि कुछ लोग मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से इस सम्बंध में भ्रामक स्थिति पैदा करने का प्रयास कर रहे हैं, जो उचित नहीं है।