कोरोना जैसे बिमारी से लड़ने के लिए आज जनता के बीच डॉ. कफील खान जैसे क़ाबिल डॉक्टर जरुरी है

0
5032
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp
Linkedin
Telegram
LINE
Viber

कोरोना वायरस ने दुनियाभर में अपने पांव पसार लिये हैं. दुनिया में अब तक 1,27,700 से ज़्यादा लोगों में COVID-19 के संक्रमण की पुष्टि हुई है.

Advertisement!-- Composite Start -->
Loading...

इस वायरस की वजह से 4,700 से ज़्यादा लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. कई बड़ी हस्तियां भी इससे बच नहीं पाई हैं. इनमें राजनीति से लेकर फ़िल्म जगत तक के लोग भी शामिल हैं.

वही इस वायरस से लड़ने के लिए सभी देश अपने अपने हिसाब से पैकेज का एलान कर रहे है. कनाडा में अभी तक लगभग 160 मामलों की पुष्टि हुई है।

अमेरिका ने 1.2 ट्रिलियन डॉलर के राहत पैकेज घोषणा की है। इसमें से एक हिस्सा सीधे अमेरिकियों के खाते में जाएगा। अमेरिका में 15 हजार लोग पॉजिटिव हैं और 218 लोगों की मौत हो गई है।

वही इस वायरस को रोकने के लिए बड़े बड़े उधोग जगत के लोग भी मदद का एलान कर रहे है इसमें फेसबुक, माइक्रोसॉफ्ट के मालिक भी आगे हाथ बढ़ाया है अब इसी पर लोग यहाँ सवाल उठाने लगे है.

फेसबुक पर एक यूजर ने इस कोरोना वायरस लेकर डॉ. कफील खान का जिक्र सोशल मीडिया पर हो रहा है. फेसबुक पर कफील खान को लेकर यूजर ने जिक्र करते हुए लिखा ” सभी देशवासी बतायें
इस वक़्त कोरोना के चलते डॉक्टर कफ़ील जैसे क़ाबिल डॉक्टरों को जनता के बीच मे होना चाहिए या जेल में रिहा हों “

सभी देशवासी बतायेंइस वक़्त कोरोना के चलते डॉक्टर कफ़ील जैसे क़ाबिल डॉक्टरों को जनता के बीच मे होना चाहिए या जेल में रिहा हों

Publiée par Shilpa Shinde sur Samedi 21 mars 2020
Loading...
Advertisement!-- Composite Start -->
Loading...
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp
Linkedin
Telegram
LINE
Viber