देश में तानाशाही बढ़ गया है अन्ना हजारे जी, कहाँ हो आप जनता ढूँढ रही है आपको?

0
607
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp
Linkedin
Telegram
LINE
Viber

अन्ना हजारे नाम ही देश की जनता के लिए काफी था. आज गुमनाम हो चुका है। एक समय था जब हर एक छोटी छोटी बातों पर मनमोहन सिंह सरकार के खिलाफ आंदोलन करने बैठ जाते थे ऐसा मानिए जैसा ये देश नही बल्कि आंदोलन का अड्डा बन चुका था. मुद्दा रहता था मंहगाई, भ्रष्टाचार, अपराध और इत्यादि…..

Advertisement!-- Composite Start -->
Loading...

2014 में केन्द्र में मोदी सरकार बनी तब से अन्ना हजारे विलूप्त हो गए है। दिया जलाकर भी ढूँढिए तो नहीं मिलते आज। देश अब अन्ना हजारे को याद कर रहा है। अन्ना गायब है। पता नहीं शायद नींद में होगें। लोगों को अंदेशा हो रहा है अभी विलूप्त है जब कांग्रेस की सरकार आएगी तब अन्ना मस्त वाली नींद तोड़कर जागेंगे और फिर भाजपा का एेंजेंट बनकर काग्रेस को खिलाफ आंदोलन करेंगे। अभी फिलहाल राम राज्य का मजा लेने दिजिए देश की जनता को।

आज अन्ना हजारे को लेकर ट्विटर पर दीपक राजसुमन सिंह ने लगातार कई ट्विट किए और अन्ना हजारें पर जमकर हमला बोला. दीपक का कहना था अन्ना ने भाजपा का ऐंजेट बनकर आंदोलन का खेल खेला और मंहगाई, भ्रष्टाचार अपराध के नाम पर आंदोलन की नौटंकी करके देश की जनता को धोखा दिया है। अगर उस समय ऐसा था तो आज तो उससे भी बद्दतर हालत है अब अन्ना हजारे कहाँ है।

दीपक ने ट्विट करके अन्ना हजारे को निशाने पर लिया, दीपक ने पहले ट्विट में कहा, एक समय देश की जनता अन्ना हजारे को दूसरा गांधी मान लिया गया था. आज वहीं अन्ना हजारे छह साल से कहां गायब है जो हर एक छोटी से छोटी बातों पर धरना प्रदर्शन करता था. महाराष्ट्र से लेकर दिल्ली तक चक्का जाम करवा देता था? कांग्रेस सरकार के एक छोटी सी गलती के लिए देश बंद कर देता था

दूसरे ट्वीट में लिखा, मंहगाई से लेकर भ्रष्टाचार तक, अपराध से बलात्कार तक हर मुद्दे पर अन्ना हजारे रामलीला मैदान में नौटंकी करने बैठ जाते थे भाजपा का एजेंट बनकर आज वो अन्ना हजारे कहाँ गायब है? अन्ना हजारे का वो समर्थक कहां है जिसने अन्ना के कहने पर आंदोलन में साथ दिया था?

तीसरे ट्विट में लिखा, आज केन्द्र में मोदी की सरकार है। मंहगाई चरम पर है। अपराध, बलात्कार, मॉब लिंचिंग का ग्राफ दिन प्रतिदिन बढ रहा है। बेरोजगारी पैतालीस साल का रिर्कोड तोड़ चुकी है। भ्रष्टाचार में बढोतरी हो चुकी है। जाली नोटों की संख्या में दस गुना बढोतरी हो गई। आज अन्ना कहाँ है? कहाँ सो रहें है।

चौथे ट्विट में लिखा, जिस आरटीआई को लागू करवाने के लिए अन्ना ने कई दिनों ने भूख हड़ताल की. आज वहीं आरटीआई को मोदी सरकार ने कमजोर कर दिया अन्ना हजारें कहाँ है? खामोश क्यो है? क्या अब अन्ना हजारें को भ्रष्टाचार, मंहगाई, अपराध, आरटीआई नहीं दिखाई देता है?

पांचवे ट्विट में लिखा, जिस देश ने कांग्रेस के खिलाफ आंदोलन में अन्ना हजारे का साथ दिया था. आज वहीं देश अन्ना हजारे से पूछ रहा है आप कहाँ हो, किस बिल में छिप गए हो, क्या आज आपकी चुप्पी को मान लिया जाए कि आप बीजेपी के एंजेट बनकर देश को धोखा दिया था?

वही अब लोगो ने आज ट्विटर पर अन्ना हजारे को लेकर ट्रैंड करना सुरु कर दिया है. लोगो का आन्ना के लिए इस बात को लेकर गुस्सा है की जो अण्णा हजारे कांग्रेस सरकार में बात बात पर हंगामा करते थे. धरना देते थे. आज वह अण्णा हजारे कहा है.

ट्विटर पर आज अन्ना हजारे के लेकर #अन्नासंघीगुलाम_है ट्रैंड होने लगा. जिसपर लोगो ने अन्ना हजारे को लेकर काफी गुस्से भरे ट्वीट कर रहे थे. एक यूजर ने लिखा की, “जब तक भाजपा की सरकार नहीं बनी थी तब तक अन्ना ने खूब आंदोलन किया जैसे ही मोदी प्रधानमंत्री बन गए अन्ना किसी गुफा में जाकर सो गया”

आज संविधान खतरे में केवल अन्ना की वजह से पड़ा है देश के नौजवानों ने इस अन्ना के पीछे खड़े होकर के कांग्रेस सरकार को सत्ता से बेदखल कर दिया लेकिन उनको नहीं मालूम था धोती के अंदर खाकी चड्डी निकलेगी।

Loading...
Advertisement!-- Composite Start -->
Loading...
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp
Linkedin
Telegram
LINE
Viber