आज देश में किसी भी मुद्दे पर लोगो की राय जानना हो तब आप ऑनलाइन वोटिंग करवा लीजिये यह सबसे आसान तरीका है. यह ऑनलाइन वोटिंग करबाने में आसानी से लोगो से बात कर ली जाती है. लोगो के बिच पहुंच बना लिया जाता है. और सबसे अच्छी बात है हाँ या ना में जबाब मिलता है.
मोदी सरकार का ऐलान, मार्च तक बेच देंगे एयर इंडिया और भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन
अभी देश में CAA और NRC को लेकर कई सेलेब्रटी और पत्रकार अपने ट्विटर हैंडल से सर्वे करते नजर आये है कई तो अपने अनुसार रिजल्ट ना आने के कारन ट्वीट तक डिलीट कर दिया। जिसके बाद उनकी सोशल मीडिया पर काफी बेइज्जती भी हुई है.
एक्शन में हेमंत सरकार, CAA का विरोध करने 3000 लोगो पर दर्ज हुए FIR को वापस लिया
मोदी सरकार दवारा लिए गए CAA का फैसले का विरोध देश की कई राजनीती पार्टी कर रही है. कई राज्य सरकारों ने तो सीधे कह दिया है की किसी कीमत पर को हम अपने राज्यों में लागु नहीं करेंगे।
तेजी से हो रहा देश का खजाना खाली, RBI से फिर 45 हजार करोड़ मांग रही मोदी सरकार
वही फेसबुक पर इंडियन टाइम ने भी इस को लेकर एक ऑनलाइन सर्वे किया है जिसमे इंडियन टाइम ने अपने फेसबुक हैंडल से पूछा है की “क्या आप #CAA #NRC को सपोर्ट करते है?” इस सर्वे में इंडियन टाइम टीम ने लोगो को दो विकल्प दिए थे चुनने को जिसमें उन्होंने पहले विकल्प में कहा “हाँ हम समर्थन करते है” वही दूसरे विकल्प में कहा की ” नहीं समर्थन करते”
Forbes का दावा, 42 वर्षों में भारत की सबसे खराब अर्थव्यवस्था मोदी कार्यकाल में
BJP नेता का नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला, बोले- उनको अर्थव्यवस्था की बिलकुल समझ नहीं
इस सर्वे में लोगो को 24 घंटे का समय दिया गया था जिसमे करीब 1300 लोगो ने भाग लिया था. इस सर्वे में 10 फीसदी लोगो ने कहा की हम इस कानून का समर्थन करते है वही 90 फीसदी लोगो ने कहा की हम इस कानून का बिलकुल भी सपोर्ट नहीं करते है.
मोदी राज में ‘YES BANK’ भी बर्बादी के कगार पंहुचा, अब निगाहें RBI पर टिकी
इस सर्वे को अगर देखा जाये तो इससे साफ़ पता चलता है की लोग इस कानून के खिलाफ है लेकिन सरकार मानने को तैयार नहीं यही वजह भ है की जितने भी गोदी मीडिया के पत्रकार सेलेब्रटी ट्विटर पर पोल्स कर रहे है और बाद में अपनी हार को देखते हुए पोल्स को डिलीट कर रहे है उनको भी समझ आ रहा है इस कानून का देश सपोर्ट नहीं कर रहा है लेकिन उन पत्रकारों की मजबूरी है सरकार के साथ हां में हां मिलाना?
छत्तीसगढ़ में भी बीजेपी को लगा झटका, सभी 10 नगर निगम पर काँग्रेस का कब्ज़ा
वही अभी कई राज्यों में लगतार बीजेपी की चुनाव करारी हार को परेशान है खबर आ रही है की दिल्ली चुनाव बाद बीजेपी के केंद्रीय प्रतिनिधित्व अपने सभी साशित राज्यों में राजनीतिक सर्जिकल स्ट्राइक करेगी। खुद पीएम नरेंद्र मोदी और पार्टी नेतृत्व चुनाव बाद पार्टी और गठबंधन वाले राज्यों की सरकारों को लोकप्रियता और प्रदर्शन के पैमाने पर सख्ती से परखेंगे।
फेक वीडियो पोस्ट करके फंस गए संबित पात्रा, दर्ज होगा मानहानि का मुकदमा
इस पैमाने पर खरा नहीं उतरने वाले सीएम, डिप्टी सीएम और वरिष्ठ मंत्रियों को हटाने का सिलसिला शुरू किया जाएगा। पार्टी अब सीएम और राज्य सरकारों की अलोकप्रियता का सियासी खामियाजा नहीं भुगतना चाहती।
SC ने लगायी PM मोदी को फटकार, कहा- देश की हालत बहुत ख़राब, इसको जल्द ठीक करिये
वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव के बाद भाजपा और पीएम ने पार्टीशासित राज्यों के मुखिया को कामकाज को ले कर फ्री हैंड दिया था। कई राज्यों में आपसी कलह के बावजूद सीएम को उसके पद पर बनाए रखा गया। इसके बावजूद राज्यों में विधानसभा चुनाव में लचर प्रदर्शन के बाद इस आशय का फैसला लिया गया।
सुनील गवास्कर का सरकार पर हमला, बोले- देश के हालात ठीक नहीं, सड़को पर है युवा
इस राज्य में सीएम की विधायकों-संगठन के बीच छत्तीस का आंकड़ा है। इसी प्रकार हालिया विधानसभा चुनाव में प्रदर्शन के बाद पीएम एक अन्य राज्य के सीएम के प्रदर्शन और कामकाज से खुश नहीं हैं। उक्त राज्य में सीएम और एक वरिष्ठ मंत्री के बीच ठनी हुई है। जबकि दो अन्य छोटे राज्यों में दो साल बाद चुनाव हैं। इन राज्यों के सीएम और सरकार के कामकाज की सख्ती से समीक्षा की जाएगी।