अपने हर मंचो से कांग्रेस से सवाल पूछने वाले बीजेपी और मोदी के लिए सर्वे एक सदमे से कम नहीं है. अपने हर मंचो से पीएम मोदी कहते है कांग्रेस ने अपने साठ साल के सरकार में कुछ नहीं किया. देश को बर्बाद किया सिर्फ। अब एक सर्वे में लोगो का दावा है की मोदी ने अपनी एक साल के कार्यकाल में 48 लोगो की जिन्दी बर्वाद हो गयी है.
C-voter के सर्वे में हुआ खुलासा, 48 फीसदी लोग बोले- मोदी के राज में जिंदगी बर्बाद हो गई
एक सर्वे के मुताबिक, 72% भारतीय मानते हैं कि नरेन्द्र मोदी की सरकार में महंगाई बढ़ी है और महंगाई के ही चलते आम आदमी की परेशानियां बढ़ गई हैं। इस सर्वे में 40% भारतीयों का मानना है कि महंगाई का बुरा असर उनके जीवन की गुणवत्ता पर भी पड़ा है। 65.8% भारतीयों का कहना है कि उनके लिए खर्च संभालना अब खासा मुश्किल हो गया है।
फरवरी महीने में आम बजट आने से पहले आईएएनएस-सीवोटर ने 4292 लोगों के बीच जनवरी महीने के तीसरे और चौथे हफ्ते में महंगाई को लेकर एक सर्वे किया। महंगाई, आम आदमी, खर्च को लेकर लोगों से सवाल किए गए। इस सर्वे के मुताबिक, 48% भारतीय मानते हैं कि बीते एक साल में आम आदमी की जिंदगी बर्बाद हो गई है।
शर्मनाक: जामिया के बाहर गोली चलाने वाले लड़के को हिन्दू महासभा करेगी सम्मानित
इस सर्वे में शामिल 51.5% लोगों का मानना है कि उनके लिए 20 हजार की मासिक आय भी पर्याप्त है। 2019 में 50.2% लोगों की यही राय थी। इस बार हुए सर्वे में 23.6% लोगों का मानना है कि 4 लोगों के परिवार के लिए 20-30 हजार के बीच आय जरुरी है।