Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Linkedin

बीजेपी से कोंग्रेस में आये पूर्व संसद उदित राज ने इसबार जमकर बीजेपी पर हमला बोला है. कल पुलवामा हमले को पुरे एक साल हो गए जिसको लेकर देश से उन सहीद जवानो को नमन किया. उसको लेकर जहा देश उन शहीदों को याद कर रहा था वही इसपर कई बड़े नेताओ ने भी सवाल भी उठाया

चिन्मयानंद स्वामी को रेप केस में जमानत देने वाले जज का होगा प्रमोशन?

सके से एक कांग्रेस नेता राहुल गाँधी भी थे जिन्होंने ट्वीट करके पूछा की, पुलवामा हमले से फायदा किसको मिला, पुलवामा हमले में शहीद हुए 40 जवानो की हत्या कैसे हुआ आजतक जाँच क्यों नहीं हुई. और उन्होंने कहा की आखिर अब तक जाँच कहा तक पहुंची?

अब इसी हमले को लेकर बीजेपी के पूर्व संसद उदित राज ने ट्विटर पर सवाल उठाया है. उदित राज ने अपने ट्वीट में लिखा है की, जो लोग सत्ता पाने के लिये गुजरात में नरसंहार करवा सकते हैं, वो सत्ता बनाये रखने के लिये 40 जवानों की जान का सौदा भी कर सकते हैं।

Humour : रीना ठाकुर को पछाड BJP नेत्री पुनम गुप्ता का 5 मिनट का वीडियो वायरल?

इनके लिये देशभक्ति और राष्ट्रवाद जनता को भरमाने का एक टूल भर है।

उदित राज ने आरोप लगाया की BJP ने पुलवामा को चुनावी मुद्दा बनाकर 2019 का लोकसभा चुनाव जीता. उदित राज ने कहा कि 2024 से पहले फिर से हो सकता है पुलवामा जैसा हमला.

उदित राज ने ट्वीट कर कहा, ‘राहुल गांधी ने सही सवाल उठाया की पुलवामा हमले के जांच का नतीजा अभी तक नही आया जब गृहमंत्रालय को खबर मिल गई थी कि CRPF को रोड से नहीं बल्कि एयर से ले जाना चाहिए तो इजाजत नहीं दिया अर्थात राजनैतिक लाभ के लिए यह घटना होने दी.’

सुप्रीम कोर्ट बोली- देश में कोई कानून नहीं बचा, अब देश छोड़ना ही बेहतर होगा, ऐसे काम नहीं चलेगा

एक अन्य ट्वीट में उदित राज ने कहा, ‘पुलवामा हमले के बाद BJP कार्यकर्ता पूरे देश में कैंडल मार्च पर निकल गए जो विपक्ष का कार्य था वो सत्ता पक्ष ने कब्जा कर लिया.विपक्ष को सवाल पूछना चाहिए था जैसा 26/11 ताज होटल के हमले में BJP ने किया था कि हमलावर कैसे आये?लगता है पूछने में कांग्रेस से चूक हो गयी, देर सही दुरुस्त हुआ.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.