Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Linkedin

हाल के समय में देश की कई कंपनियों में वित्तीय धांधली के मामले सामने आए हैं। ताजा मामला मशहूर ट्रैवल कंपनी Cox and Kings से जुड़ा है।

फोरंसिक ऑडिट में खुलासा हुआ है कि कंपनी में बीते 4 सालों में (2015-2019) के बीच करीब 21,000 करोड़ रुपए के फंड का गलत इस्तेमाल किया गया, मतलब कि कंपनी से पैसे निकालकर, उन्हें अपनी मर्जी से दूसरे कामों में लगाया गया।

मोदी ने गुजरात में कराया ट्रम्प की रैली, वही बना कोरोना से दूसरा सबसे प्रभावित राज्य, इनको जमाती कब बोलोगे?

इसके साथ ही कंपनी के रिकॉर्ड गलत पाए गए हैं, 1100 करोड़ रुपए का लोन एक भाई द्वारा दूसरे भाई को दिया गया, जो कि बुनियादी नियमों के खिलाफ है।

इतना ही नहीं कंपनी ने 9000 करोड़ रुपए की सेल्स उन 160 ग्राहकों को की, जो या तो फर्जी हैं या फिर मौजूद ही नहीं हैं। ऑडिट में Cox and Kings कंपनी में इसी तरह की कई और धांधली भी सामने आयी हैं। द इंडियन एक्सप्रेस ने इस फोरेंसिक ऑडिट की रिपोर्ट एक्सेस की है।

Cox and Kings कंपनी ने यस बैंक से लोन लिया था, जिसका फरवरी 2020 में रेटिंग एजेंसी प्राइसवाटरहाउसकूपर्स द्वारा ऑडिट भी किया गया था। इस ऑडिट की रिपोर्ट की जानकारी भी द इंडियन एक्सप्रेस के पास है, आशंका है कि लोन लेने में भी धांधली हुई है।

अमेरिकी अर्थशास्त्री बोले- मोदी को “योजना का मतलब पता ही नहीं” बिना सोचे समझे कर दिया Lockdown

अब इसी को लेकर पत्रकार गिरीश मालवीय ने अपने फेसबुक पोस्ट में कहा ” न खाऊंगा न खाने दूंगा’ कहने वाले के राज में एक और बड़ा घोटाला पकड़ाया। ….

देश की जानी मानी टूर ऑपरेटर कम्पनी कॉक्स एंड किंग्स के मालिकों पर पिछले चार सालो में 21 हजार करोड़ रूपये की हेराफेरी का आरोप

अभी तो पार्टी शुरू हुई है…..

बाद में न कहना पहले ही दे दू वार्निंग

  • TAGS
  • India
  • sacme
Previous articleमोदी ने गुजरात में कराया ट्रम्प की रैली, वही बना कोरोना से दूसरा सबसे प्रभावित राज्य, इनको जमाती कब बोलोगे?
Next articleएक बांग्लादेशी मुसलमान जावेद करीम, जिसने बना दिया “यूट्यूब” आज के दिन डाला था पहला वीडियो