नागरिकता कानून को लेकर देश में हंगामा मचा हुआ है. जगह जगह विरोध प्रदर्शन चल रहा है तो वही दिल्ली में इसको लेकर जबरदस्त हिंसा फ़ैल गयी है,. इस हिंसा में करीब 40 निर्दोष लोगो की जान चली गयी है. दिल्ली में कई मस्जिदों पर चढ़कर कुछ असामाजिक तत्वों ने हिन्दू समुदाय के झंडो को लगाया और जय श्री राम के नारे लगाया।
अब इस हिंसा को लेकर जहाँ देश में जमकर सरकार की आलोचना हो रही है वही विदेशों से भी आलोचना और कड़ी निंदा की जा रही है. लोग हिंसा फ़ैलाने वाले लोगो पर कार्रवाई करने की मान कर रहे है.
रीना ठाकुर, सपना राठी के बाद एक और आ गयी मोहतरमा, वायरल हुआ वीडियो?
वही हिंसा फ़ैलाने में मुख्य आरोप बीजेपी नेता कपिल मिश्रा पर भी लग रहा है जिसने दंगे करने का साफ़ साफ़ संकेत पहले दे दिया था दिल्ली पुलिस के मौजूदगी में. अब इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट के एक वकील ने एक यूट्यूब चैनल को इंटरव्यू देते हुए दावा किया है की, इको लेकर मोदी और शाह पर मुकदमा दर्ज होना चाहिए.
उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा की, आज न्याय की उम्मीद बहुत कम अब अदालत से रह गयी है. उसमे भी अगर अच्छे और ईमानदार जजों का तबदला कर दिया जाए उसके साथ सरकार हस्तक्षेप कर दिया जाए तब तब आप समझ सकते है देश किस प्रस्थिति से गुजर रहा है. उन्होंने कहा जिस तरह से जस्टिस मुरली धरण ने बीजेपी नेताओ के खिलाफ एक्सन लिया था उसके बदले जिस तरह से रातो रात सरकार ने उनका तबादला किया यह बात साबित करता है की दिल्ली में फैली हिंसा सोची समझी रणनीति है.
ट्रम्प ने मोदी दिया को झटका, अमेरिका ने भारत पर लगाया 18,59,69,94,000 रूपए का जुर्माना
सीनियर वकील ने बड़ा दावा करते हुए कहा की, यह जो दिल्ली में हिंसा फैली है यह भारतीय जनता पार्टी की जो केंद्र की सरकार है उसने करवाई है। इन्ही के लोग है जिन्होंने हिंसा फैलाई है. कराई है
जब उनसे पूछा गया की प्रधानमंत्री ने तीन दिन बाद अपील की थी शांति के लिए. इसपर वकील साहब ने जबाब देते हुए कहा की यह मोदी की नौटंकी है, तीन दिन तक कर क्या रहे थे.
पूर्व IAS बोले, दंगे कभी होते नहीं, करवाए जाते हैं, प्रशासन के सहयोग से आग लगवाई जाती है
उन्होंने आगे कहा की, प्रधानमंत्री नौटंकी के शिवा कर क्या रहा है? उन्होंने कहा जब 32 लोगो की हत्या हो गयी तब अपील करके और वहां जाकर अजीत डोभाल नौटंकी क्या कर रहे है?
वरिष्ठ वकील ने कहा की अगर नरेंद्र मोदी, अमित हां और अजीत डोभाल चाहते तो पहले दिन ही हिंसा रुक सकती थी, लेकिन सबको पता है वहा क्या हो रहा है? पुलिस खड़ी रहती है गुंडे वही गोली चलाते है. लेकिन कोई कुछ नहीं करता उसको.
दिल्ली हिंसा को लेकर BJP नेताओ पर FIR दर्ज करने का आदेश देने वाले जज का हुआ ट्रांन्सफर
उन्होंने कहा जब दंगा भड़काने बाले 4 बीजेपी नेताओ पर FIR दर्ज होगा तब अमित शाह और मोदी पर भी मुकदमा दर्ज होना चाहिए. क्युकी दिल्ली पुलिस इनके अंदर आती है इनको आदेश ऊपर से कौन देता है? उन्होंने कहा दिल्ली में सबकुछ है फिर उस दिन करवाई क्यों नहीं की गयी? सुनिए पूरी वीडियो
















                                          


                                          
                                          
                                          
                                          




                            
                            
                            
                            
                            
                            
                            

