कोरोना वायरस (corona virus) से पूरी दुनिया परेशान है इसको लेकर भारत की सरकार भी काफी गंभीर दिख रही है, सरकार ने देश को 21 दिन के लिए लॉक डाउन कर दिया गया है जिसके बाद पीएम मोदी ने लोगों से अपील किया था की लोग अपने अपने हिसाव से कुछ चंदा पीएम केयर फण्ड में दान करे.
वही इससे पहले पीएम, मोदी ने थाली बजवाने की अपील किया था. जिसके बाद लोगों ने भीड़ लगाकर थाली बजने निकल गयी. वही अब पीएम मोदी ने अपील किया है की 5 अप्रैल को देश के लोग प्रकाश की ताकत दिखाएं और रात 9 बजे 9 मिनट तक घर के बाहर दीया, टॉर्च या मोमबत्ती जलाएं
पीएम, मोदी ने ये बातएं आज कहीं है जिसके बाद लोग अब डॉयल मीडिया पर मजाक उदा रहे है लोगों का कहना है ” ताली/थाली के बाद कोरोना को हराने के नया फार्मूला लाये है साहेब, 9 मिनट तक लाइट जलाओ। मुझे लगा था मेडिकल स्टाफ और सुरक्षा कर्मियों को कुछ सुरक्षा कवच देने वाले है । इस तरह के इवेंट से कोरोना नही हारेगा, हम डॉ लोगो को PPE उपलब्ध कराओ मोदी जी।