केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पिछले चुनावों में बीजेपी और नरेंद्र मोदी की जीत का श्रेय सीधे-सीधे अपने साइबर योद्धाओं को दिया है. अमित शाह ने शनिवार को दिल्ली में ‘जीत की गूंज’ नाम के एक कार्यक्रम में कहा, “चुनाव चाहे 2014 का हो, 2019 का हो, मणिपुर का हो, यूपी का हो, त्रिपुरा का हो या असम का, कठिन से कठिन चुनाव में बीजेपी ने जीत हासिल की है. जिस चुनाव में हमारे साइबर योद्धाओं ने कमान संभाली, तो जीत नरेंद्र मोदी जी की हुई.”
BJP नेता का नग्न फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, साथ में दिखे दिलीप घोष।
इसके साथ ही अमित शाह ने अपने भाषण में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की योजनाओं पर कई सवाल उठाए. केजरीवाल सरकार की शिक्षा योजना पर बोलेते हुए शाह ने कहा, “केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों को सुधार देंगे, लेकिन ढाई लाख बच्चे सरकारी स्कूल छोड़कर निजी स्कूलों में चले गए.”
शाहीन बाग की महिलाओं को बदनाम करने पहुंचे थे दीपक चौरसिया, लोगो ने जमकर पीटा।
अमित शाह ने दिल्ली में खराब पानी के लिए केजरीवाल सरकार को जिम्मेदार ठहराया. शाह ने कहा, “केजरीवाल ने दिल्ली को पीने का पानी भी जहरीला दिया, हवा भी जहरीली दी और झूठ भी जहरीला बोला. इसके अलावा दिल्ली की जनता को कुछ नहीं दिया.”
“केजरीवाल ने वादा किया था कि घरों में पाइप लाइन से शुद्ध पानी देंगे. लेकिन बीआईएस के सर्वे में स्पष्ट हुआ है कि 21 शहरों में सबसे गंदा पानी दिल्ली की जनता को केजरीवाल दे रहे हैं. दिल्ली का जल बोर्ड फायदा में था, आज उसे घाटे में पहुंचा दिया.”
रीना ठाकुर के बाद बीजेपी नेता सपना राठी का अश्लील वीडियो हुआ वायरल, देखे।
अमित शाह ने कहा, “जब आप बीजेपी का समर्थन करते हो, तो आप देश को सुरक्षित करने के मोदी जी के वादे का समर्थन कर रहे हो, 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यस्था तक पहुंचने के मोदी जी के लक्ष्य का समर्थन कर रहे हो, हर घर में बिजली-पानी-रसोई गैस पहुंचाने का समर्थन करते हो.”