एक तरफ देश आंदोलन की रह पर चल रहा है तो दूसरी तरफ बीजेपी के बड़े बड़े नेता देश को समझाने में लगे हुए है की नागरिकता कानून से किसी को किओ परेशानी नहीं है. पीएम मोदी और अमित शाह सभी मैचों से कहते हुए नजर आते है की इस कानून से किसी की नागरिकता नहीं जाएगी बल्कि इस नए कानून से तो नागरिकता दी जाती है किसी की ली नहीं जाती लकिन देश की जनता को पीएम मोदी और अमित शाह के इस बयान पर अब भरोषा नहीं होता।
अब इसी को लेकर बीजेपी के विधायक ने ही पीएम मोदी और अमित शाह पर जबर दस्त हमला बोला है. मध्य प्रदेश के मैहर विधानसभा क्षेत्र से BJP विधायक नारायण त्रिपाठी ने नागरिकता कानून पर हमला बोलते हुए कहा, यह नए कानून हमारे समाज को बांटता है. बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने कहा कि इस कानून के चलते देश में गृह कलह की स्थिति बन गई है.
BJP नेता का नग्न फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, साथ में दिखे दिलीप घोष
त्रिपाठी ने कहा, “मैं गांव से आता हूं, मेरे गांव में भी मुस्लिम भाई हैं. भीमराव अंबेडकर के संविधान में सर्वधर्म समभाव की बात कही गई है. इस देश में धर्म के आधार पर नागरिकता का बंटवारा नहीं किया जा सकता. इस कानून के चलते गांव में भाईचारा खत्म हो रहा है.”
शाहीन बाग की महिलाओं को बदनाम करने पहुंचे थे दीपक चौरसिया, लोगो ने जमकर पीटा
“देश में बेरोजगारी, भूखमरी, स्वास्थ्य समस्या है मगर उस पर ध्यान नहीं है. ऐसे मामले उठाए जा रहे हैं, जिस तरफ देखने तक की जरूरत नहीं है. इसके चलते गांव में जो स्थितियां बन रही हैं, वहां भाईचारा खत्म है, आपसी संबंध खत्म हो रहे हैं. जिस घर में गृह कलह हो जाए वह कभी तरक्की नहीं कर सकता. इस हिंदुस्तान में गृह कलह की स्थितियां बनती जा रही हैं, जिससे देश का कल्याण नहीं हो सकता.”