नोटबंदी एक ऐसा काला अध्याय था जिसे भारत की जनता कभी भूल नहीं सकती. 8 नवंबर 2016 को अचानक टीवी पर पीएम मोदी आये और कहा मित्रों आज रात 12 बजे से पुराने नोट बाजार में नहीं चलेंगे।
कुछ लोगों को कई दिनों तक इस बात पर विश्वास तक नहीं हुआ. पीएम के इस फैसले पर पीएम मोदी ने कहा था की इससे बड़ा कालाधन आएगा. आतंकियों की कमर टूट जायेगा. देश की अर्थव्यवस्था सुधरेगा.
एक दिन वह था एक दिन आज है. जब से नोटबंदी हुआ उसके बाद आज तक ना देश की अर्थव्यवस्था सुधरी ना आतंकियों की कमर टूटी. अब तो नोटबंदी से क्या हासिल हुआ इसको लेकर गलती से भी पीएम मोदी कभी जिक्र नहीं करते ना उनके मंत्री बोलते हैं उससे क्या हासिल हुआ था.
आज कोरोना वायरस फैला हुआ हैं देश की अर्थव्यवस्था चौपट हो चुकी हैं. अब सोशल मीडिया पर लोट्ज नोटबंदी की याद दिला रहे हैं. कई यूजर ने इसको लेकर ट्वीट करके कहा ” नोटबंदी से जितना भी लाखों करोड़ का कालाधन हासिल हुआ है
सरकार वो इस्तेमाल क्यों नहीं करते देश की अर्थव्यवस्था सुधारने के लिए ?
आपको बता दे ये यूजर सरकार को सालाह नहीं दे रहे बल्कि सरकार की खिचाई कर रहे हैं कीकोई सरकार ने दबी आवाज में कहा था की नोटबंदी सफल कदम था. नोटबंदी से कालाधन आया है. अब लोग वही पूछ रहे हैं