Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Linkedin

सोनिया गांधी मामले में देश के कई शहरो में एफआईआर दर्ज किए जाने के बाद अब मुंबई पुलिस ने अर्नब गोस्वामी के खिलाफ बांद्रा मामले में केस दर्ज किया है। यह मामला पिछले दिनों मुंबई के बांद्रा स्टेशन के बाहर जुटी प्रवासी मजदूरों की भीड़ को लेकर टीवी पर गलत खबर दिखाए जाने के लिए दर्ज हुआ है|

आरोप है कि बांद्रा स्टेशन के बाहर जुटी प्रवासी मजदूरों की भीड़ वाली खबर को रिपब्लिक टीवी पर मस्जिद पर भीड़ जमा होना बताया गया। यह खबर दिखाते समय अर्नब गोस्वामी ने बार बार दोहराया कि आख़िर लोग मस्जिदों के पास ही क्यों इकट्ठा होते हैं।

पीएम मोदी का रजत शर्मा ने की तारीफ़ तो शिल्पा राजपूत ने लगाई फटकार, बोली- इसे पत्रकारिता नही चाटूकारिता कहते है

अब एक पुलिस अधिकारी ने कहा “हमने अर्नब गोस्वामी और रिपब्लिक टीवी के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया है आगे की जांच चल रही है बयान लेने के बाद हमने सबूत के रूप में पेन ड्राइव में क्लिप के साथ फुटेज जमा किए हैं” शनिवार को मुंबई में दर्ज हुए अर्नब के खिलाफ इस नए मामले में मुंबई पुलिस ने आईपीसी की धराओं 153, 153A, 295A, 500, 511, 120 (B), के तहत मामला दर्ज किया हैं।

रजा एजुकेशन वेलफेयर सोसायटी के सचिव इरफान अबुबकर शेख ने शनिवार को दक्षिण मुंबई के पायधोनी पुलिस थाने में एफआइआर दर्ज कराई। उन्होंने रविवार को प्रेट्र से कहा, अर्णब ने अपने शो के माध्यम से एक विशेष समुदाय को निशाना बनाने की कोशिश की।

साभार : हिंदुस्तान टाइम्स