कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम ने कन्हैया कुमार एवं कुछ अन्य लोगों के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा चलाने की अनुमति देने के लिए शनिवार को दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा
चिदंबरम ने ट्वीट किया, ‘‘ देशद्रोह कानून को लेकर दिल्ली सरकार की समझ केंद्र से कुछ कम गलत नहीं है.’उन्होंने कहा, ‘मैं कन्हैया कुमार और अन्य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 124 ए और 120 बी के तहत मुकदमा चलाने की अनुमति दिए जाने को पुरजोर तरीके से खारिज करता हूं.
अंकित शर्मा के भाई का दावा- हमारे भाई को मुस्लिमों ने नहीं बल्कि जय श्रीराम का नारा लगाने वालों ने मारा
दिल्ली सरकार ने राजद्रोह के एक मामले में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार और दो अन्य लोगों पर मुकदमा चलाने के लिए दिल्ली पुलिस को मंजूरी दे दी. पुलिस ने 2016 के इस मामले में कुमार के साथ ही जेएनयू के पूर्व छात्रों उमर खालिद और अनिर्बान भट्टाचार्य के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया था. पुलिस ने कहा था कि आरोपियों ने नौ फरवरी, 2016 को जेएनयू परिसर में एक कार्यक्रम के दौरान जुलूस निकाला था और वहां कथित रूप से लगाये गये देश-विरोधी नारों का समर्थन किया था.
बड़ी खबर: मथुरा जेल में डॉक्टर कफील अहमद खान की हत्या की आशंका से मचा हड़कंप।
वही अब सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील भानु प्रताप ने केजरीवाल पर निशाना साधा है। भानु प्रताप ने केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा की, यह बीजेपी और आरएसएस का एजेंट है. जब कन्हैया कुमार के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा चलना था तो चुनवा से पहले क्यों नहीं चलाये। इतने दिन तक फाइल दवा कर क्यों बैठे रहे. आज चुनाव खत्म हो गया तो फाइल आगे कर रहे है यह गलत है. सुनिए पूरा वीडियो।