बीजेपी से कोंग्रेस में आये पूर्व संसद उदित राज ने इसबार जमकर बीजेपी पर हमला बोला है. कल पुलवामा हमले को पुरे एक साल हो गए जिसको लेकर देश से उन सहीद जवानो को नमन किया. उसको लेकर जहा देश उन शहीदों को याद कर रहा था वही इसपर कई बड़े नेताओ ने भी सवाल भी उठाया
भेदभाव और अपमान के वजह से तमिलनाडु में 400 दलितों ने इस्लाम को अपनाया
इसके से एक कांग्रेस नेता राहुल गाँधी भी थे जिन्होंने ट्वीट करके पूछा की, पुलवामा हमले से फायदा किसको मिला, पुलवामा हमले में शहीद हुए 40 जवानो की हत्या कैसे हुआ आजतक जाँच क्यों नहीं हुई. और उन्होंने कहा की आखिर अब तक जाँच कहा तक पहुंची?
सुप्रीम कोर्ट बोली- देश में कोई कानून नहीं बचा, अब देश छोड़ना ही बेहतर होगा, ऐसे काम नहीं चलेगा
अब इसी हमले को लेकर बीजेपी के पूर्व संसद उदित राज ने ट्विटर पर सवाल उठाया है. उदित राज ने अपने ट्वीट में लिखा है की, जो लोग सत्ता पाने के लिये गुजरात में नरसंहार करवा सकते हैं, वो सत्ता बनाये रखने के लिये 40 जवानों की जान का सौदा भी कर सकते हैं।
इनके लिये देशभक्ति और राष्ट्रवाद जनता को भरमाने का एक टूल भर है।
उदित रा का निशाना सीधे मोदी और अमित शाह पर था. उदित राज ने अपने ट्वीट में गुजरात कडंगे का भी जिक्र किया है.