Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Linkedin
RBI

एक के बाद एक लगातार देश के बैंकों की हालत खस्ता होना जारी हैं इसका पहले PMC बैंक फिर यस बैंक और अब एक और महाराष्ट्र के CKP को-ऑपरेटिव बैंक का RBI ने लाइसेंस रद्द कर दिया हैं.

दरअसल कहा गया की CKP को-ऑपरेटिव बैंक के वित्तीय अस्थितरता के चलते RBI ने फैसला लिया है.

30 अप्रैल के बाद से ही इस बैंक के RBI ने सभी ऑपरेशन रोक दिए है. निवेशकों का फैसला बचाने के लिए रिजर्व बैंक को यह फैसला लेना पड़ा. आरबीआई ने पुणे के को-ऑपरेटिव सोसाइटीज के रजिस्ट्रार को निर्देश दिया है कि बैंक के हर तरह के मामलों को रोकने के आदेश जारी किए जाएं.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है की बैंक अब इस स्थिति में भी नहीं है कि वह अपने मौजूदा और भविष्य के जमाकर्ताओं के पैसे वापस कर सके. अब आरबीआई के प्रतिबंधों के मुताबिक सीकेपी को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड किसी भी तरह के बैंकिंग ऑपरेशन नहीं कर सकेंगे.

RBI के उस फैसले से करीब डेढ़ लाख खाता धारकों की परेशानी बढ़ सकती हैं.