Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Linkedin

देश की अर्थव्यवस्था के लिए फिलहाल कोई भी ऐसी खबरे ठीक नहीं आ रही है जो अच्छी हो. लगत्तर देश की जीडीपी गिरते आ रही है. 11 साल के सबसे कम आंकड़े पर आ खड़ी है. वही अब इसको लेकर देश के पूर्व वित्त मंत्री एवं बीजेपी के पूर्व नेता यशवंत सिन्हा ने अर्थव्यवस्था को लेकर एक बार फिर सरकार पर निशाना साधा है।

बीजेपी सांसद का एलान, दिल्ली में BJP सरकार बनी तो सरकारी जमीनों से हटाई जाएगी मस्जिदें

उन्होंने शनिवार को कहा कि आर्थिक सुस्ती की वजह से केंद्र सरकार ‘दिवालिया होने के कगार पर’ पहुंच गई है। उन्होंने यह भी कहा कि विभिन्न सेक्टर्स में मांग में भारी गिरावट के कारण अर्थव्यवस्था ‘अब तक से सबसे भीषण संकट’ के दौर से गुजर रही है।

2012 के मुकाबले मोदी कार्यकाल में 33% बढ़ी बलात्कार की घटनायें : NCRB रिपोर्ट

यशवंत सिन्हा सिटिजनशिप अमेंडमेंट ऐक्ट तथा नैशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजंस के खिलाफ अहमदाबाद पहुंची ‘गांधी शांति यात्रा’ से इतर बोल रहे थे। उन्होंने एक बार फिर इस बात को दोहराया कि अर्थव्यस्था की नाकामी जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे से लोगों का ध्यान भटकाने को लेकर मोदी सरकार षड्यंत्र रच रही है।

खुलासा : कांग्रेस के टिकट पर नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ेगी निर्भया की मां?

सिन्हा ने कहा, ‘केंद्र सरकार ने अर्थव्यवस्था से जुड़ी समस्याओं को नजरअंदाज किया और आंकड़ों में फेरबदल कर सबकुछ सही दिखाने का प्रयास किया। लेकिन आंकड़ों में सदा के लिए फेरबदल नहीं की जा सकती है। अब उन्होंने समस्या की बात स्वीकार की है और कह रहे हैं कि वह इसके बारे में कुछ करेंगे।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.